यूनिवर्सिटी के बीएससी के दोनों गोल्ड व सिल्वर मेडिल जेके कॉलेज के स्टूडेंट्स को मिले | प्राची चौधरी ने हिंदी मीडियम से तथा प्रियंका मदेरणा ने इंगलिश मीडियम से बीएससी में टॉप किया | पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए कॉलेज में समय समय पर बहुत सारे प्रोग्राम होते है जिसकी कुछ झलकियाँ फोटो गेलेरी में है |