हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी को रोजगार / नौकरी दिलाना है | विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ थ्योरी की पूरी रेगुलर क्लासेज देना जिससे विद्यार्थियों को अलग से ट्यूशन की आवश्यकता न पड़े | विद्यार्थी जो थ्योरी में सीखे उसे प्रैक्टिकल करके महारथ हासिल करे | कॉलेज के ऑनलाइन रिकार्डेड क्लासेज एप्लीकेशन से रिविजन क्लासेज तथा सभी सौब्जेक्ट्स के नोट्स मिल जाते है जिससे स्टूडेंट्स को जब भी प्रॉब्लम आती है वो प्रॉब्लम सलूशन देख सकता है |
कॉलेज में बी.ए. / बी.एस.सी की पढाई रेगुलर 3 से 4 घंटे बिना गैप के करे तथा 3 से 4 घंटे कॉलेज में ही प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी पुरे तीन साल तक स्नातक पूरा होने तक साथ की साथ करे |
जब विद्यार्थी 3 साल तक रेगुलर कॉलेज में 4 से 5 घंटे पढाई करेगा और 3 घंटे प्रतियोगी परीक्षा की क्लासेज लेगा तथा 2 से 3 घंटे घर पर पढाई करेगा तो उसे सरकारी नोकरी अथवा अच्छी जॉब पाने से कोई नहीं रोक सकता | हम ऐसा माहोल विद्यार्थी को देना चाहते हें और दे पा रहे हे जिसमे विद्यार्थी को प्रतियोगी माहोल मिल सके और अपने जीवन में बुलंदियों पर पहुँच सके |